इंदौर। इंदौर में खेत पर चौकीदारी करने वाले एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि रविवार कार सवार युवकों ने रात शराब के नशे में सड़क किनारे खड़े चौकीदार को टक्कर मार दी। और उसे 50 फीट घसीटते हुए ले गए। हादसे के बाद कार में सवार युवक भाग गए। घायल चौकीदार को उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक घटना बिसनावदा रोड की है। यहां रविवार रात करीब एक बजे कार नंबर MP09CV6193 में सवार युवकों ने सड़क किनारे खड़े रामसिंह (40) पुत्र पर्वतसिंह राजपूत को टक्कर मार दी। रामसिंह ग्राम बिसनावदा में ही खेत पर चौकीदारी करता था। खेत मालिक काका ने बताया कि कार सवार नशे में थे। हादसे के बाद वह मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि रामसिंह खेत के किनारे ही झोपड़ी के पास बात कर रहा था। तभी हादसा हो गया।

चार साल से कर रहा था काम

खेत मालिक काका के मुताबिक रामसिंह चार साल से उनके पास चौकीदारी का काम कर रहा था। वह मूल रूप से तापली ग्राम राजस्थान का रहने वाला था। उसके परिवार में पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता और एक भाई है। खेत मालिक के मुताबिक हादसे के दौरान रामसिंह कार के नीचे फंस गया था। जिसे बड़ी मुश्किल से रात में बाहर निकाला गया था। मंगलवार तक भी कार खेत में ही पड़ी थी। जिसे पुलिस ने भी जब्त नहीं किया था। गांधीनगर पुलिस के मुताबिक कार सवार युवकों की जानकारी निकाली जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post