कटनी। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र में मृत अवस्था में जंगली सूअर मिला है। क्षेत्र की सर्चिंग के दौरान वन विभाग को एक साथ छह जिंदा सूअर मार बम भी मिले हैं। एक साथ बड़ी मात्रा में सूअर मार बम ने पूरे विभाग की नींद उड़ा दी है।
मामला देश के केंद्रीय बिंदु
कहे जाने वाले करौंदी वन क्षेत्र के बीट क्रमांक 0-573 का बताया जा रहा है, जहां मुखबिर
की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को सूअर मार बम से ग्रसित एक जंगली सूअर मिला था।
आरोपियों की तलाश में निकले अमले को पास के ही क्षेत्र में छह जिंदा सूअरमार बम भी
बरामद हुए। घटना की जानकारी ढीमरखेड़ा रेंजर द्वारा स्थानीय थाने समेत एसडीएम को दी
गई है। वन मंडल अधिकारी की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अब तक उनकी पकड़
से बाहर हैं, जिनकी धरपकड़ के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में बड़ी मात्रा
में विस्फोटक पदार्थ मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़े मकसद को अंजाम
देने की नियत से क्षेत्र में घूम रहे थे।
Post a Comment