इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी इलाके के चित्रकूट नगर में रहने वाली तनिषा पंवार (8 साल) अपने घर की पानी की हौज में गिर गई। ढक्कन खुला होने की वजह से वह हौज में गिरी थी। इसके बाद जब वह बहुत देर तक नहीं दिखी तो मां ने उसे ढूंढना शुरू किया। पिता रोहित पंवार इस दौरान घर पर नहीं थे। पड़ोसियों ने हौज में झांककर देखा तो बच्ची पानी में औंधे मुंह गिरी हुई थी। जिसे सभी ने मिलकर तत्काल बाहर निकाला। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका ट्रीटमेंट शुरू किया तो उसे ऑक्सीजन की कमी हो गई थी और लंग्स में पानी भर गया था। डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर इमरजेंसी ट्रीटमेंट शुरू किया। इस दौरान उसे 6 घंटे तक वेंटीलेटर पर भी रखा लेकिन सोमवार देर शाम उसकी मौत हो गई। तनिषा अभी दूसरी क्लास में पढ़ाई करती थी। परिवार मूल रूप से कम्पेल के पास पिपलदा का रहने वाला है। करीब डेढ़ साल पहले ही उन्होंने जमीन लेकर मकान बनाया था।

ढक्कन लगाना भूल गई थी मां

बताया जाता है कि हादसे के ठीक पहले नल में पानी आया था। मां ने पानी भरने के लिए हौज का ढक्कन खोला था लेकिन पानी भरने के बाद किसी ने उसे बंद नहीं किया। इसी दौरान वहां खेल रही तनिषा पैर फिसलने से हौज में डूब गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post