उज्जैन। उज्जैन के आगर रोड स्थित खली फैक्ट्री में आगजनी की घटना काफी भीषण थी, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेडकर्मियों को पहले जेसीबी से शेड और दीवार तोड़ना पड़ा, जिसके बाद 13 दमकल के माध्यम से इस आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और आगजनी के कारणों का पता लगा रही है।

आगर रोड स्थित इंदिरा नगर के पास दाल मिल फैक्ट्री में खली बनाने का कार्य किया जाता है। देर रात एक बजे के आसपास प्रदीप इंटरप्राइजेस में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कर्मचारी ने चिमनगंज थाने पर सूचना दी और इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

चार घंटे में बुझ पाई आग

आग इतनी भीषण थी की दमकल की 13 गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आग की बड़ी-बड़ी लपटों के कारण आग पर काबू पाने में तीन से चार घंटे का वक्त लगा। दमकल ने फैक्ट्री के शेड और दीवार को जेसीबी से तोड़कर आग पर काबू पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post