इंदौर। इंदौर के नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का फर्जी कार्ड बनाकर शादी करने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसी कार्ड को दिखाकर छत्तीसगढ़ में रहने वाले एक व्यक्ति ने वहीं रहने वाली महिला से शादी रचा ली। जब पत्नी को शक हुआ तो उसने इंदौर के नारकोटिक्स विभाग से पड़ताल की। विभाग ने इस नकली कार्ड बनवाने के मामले में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

टीआई संतोष दूधी के मुताबिक नारकोटिक्स के अधिसूचना अफसर देवेन्द्र राजपूत की शिकायत पर इंद्रनाथ पुत्र गोविंदराम जाड़ी निवासी जशपुर छत्तीसगढ़ के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। अफसर देवेन्द्र राजपूत ने बताया कि इंद्रनाथ ने रोहित लाकडा के नाम से नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में एसआई का फर्जी कार्ड बनाया। इसे दिखाकर उसने छत्तीसगढ़ में रहने वाली अनिता नाम की महिला से शादी रचा ली।

मामले में अनिता ने कार्ड की जानकारी और एक लेटर देकर जानकारी मांगी गई। शंका होने के बाद मामले में पीड़िता ने इंदौर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से उसकी जानकारी निकाली। जब विभाग को पता चला कि ये कार्ड फर्जी है तो विभाग ने लसूड़िया पुलिस थाना में इंद्रनाथ के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post