बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी हिमाचल नगर के उत्कर्ष कालोनी में आज सुबह गिट्टी खाली करते समय 11 केव्ही लाइन की चपेट में डंपर आ गया, जिससे चालक की मौत हो गई।
जिस जगह पर यह हादसा हुआ है उस
कालोनी को एसडीएम ने अवैध करार दिया था और निर्माण पर रोक लगाई थी। बावजूद इसके निर्माण
कार्य चालू है। मृतक लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कंजई निवासी 30 वर्षीय राजू परते
है।
Post a Comment