रतलाम। स्टेशन रोड पुलिस ने ब्राउन शुकर की तस्करी करते महाराष्ट्र के अकोला में रहने वाले एक युवक व उसकी मां को गिरफ्तार किया है। दोनों ब्राउन शुगर मंदसौर से लेकर चार्टर्ड बस में सवार होकर इंदौर जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया। उनके पास से 505 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। आरोपियों से अन्य सहयोगी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर
से मिली थी सूचना
एसपी सिद्धार्थ
बहुगुणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस (एमपी-09/एफए-8951) में सवार जामुनी
रंग का हिजाब पहनी एक महिला व सफेद शर्ट पहने व बड़े बाल वाला युवक ब्राउन शुगर लेकर
इंदौर जा रहे है। सूचना पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में
टीम गठित कर तत्काल रवाना की गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
टीम ने सालाखेड़ी के आगे बस रुकवाकर आरोपि महिला 55 वर्षीय मल्लिका खातून पत्नी खलील खान निवासी आकोट फेल अकोला (महाराष्ट्र) व उसके पुत्र अफजल खान को हिरासत में लेकर उनकी तलाश ली। तलाशी लेने पर उनके पास 250 ग्राम व 255 ग्राम ब्राउन शुगर के दो पैकेट मिले। उनके कब्जे से उक्त पैकेट व दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त ब्राउन शुकर की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब पचास लाख रुपये है।
रिश्तेदार के
माध्यम से ली थी
एसपी बहुगुणा ने बताया कि अब
तक पूछताछ में आरोपि ने बताया कि उन्होंने रतलाम में रहने वाले एक रिश्तेदार के माध्यम
से मंदसौर में रहने वाले एक व्यक्ति से उक्त ब्राउन शुगर ली थी।वे ब्राउन शुगर की पुड़िया
बनाकर अकोला में बेचते है। अफजल के खिलाफ अखोला में एनडीपीएस एक्ट का एक प्रकरण पहले
से दर्ज है। उनके रिश्तेदार व मंदसौर के तस्कर की तलाश की जा रही है। यह भी पूछा जाएगा
कि पहले भी वे क्या मंदसौर से मादक पदार्थ ले जा चुके है। आरोपि को पकड़ने गई टीम में
एसआइ सचिन डावर, सत्येंद्र रघुवंशी, एएसआइ प्रदीप शर्मा, मोहम्मद इशाक खान, मोहम्मद
इरफान खान, प्रधान आरक्षक मुकेश ओसारी, आरक्षक दीपक मकवाना, नीलेश पाठक, अभिषेक पाठक,
प्रतिभा परिहार, जितेंद्रसिंह, विजय शेखावत शामिल थे। टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
Post a Comment