शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत टीला रोड निवासी एक व्यापारी के घर से अज्ञात चोर बीती रात करीब 5 लाख रुपए कीमत का बताया जा रहा है। चोरी गए माल में सोने-चांदी के जेवरात व नकदी शामिल है। घटना के दौरान घर के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुरी आए थे और सुबह जब घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे पड़े थे। पुलिस ने अज्ञात चोरो पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक टीला रोड निवासी व्यापारी राजू झा बीते रोज अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुरी आए थे। राजू का सूना घर देख अज्ञात चोरो ने मकान के ताले तोड़े और अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर राजू के घर से 4 तोले सोने के जेवरात व आधी किलो चांदी के जेवर सहित ढ़ाई लाख रुपए नकदी चुराकर ले गए। चोरी गया माल करीब 5 लाख रुपए कीमत का है। राजू ने बताया कि वह मंगलवार सुबह जब लौटकर घर आए तो मेन गेट के अलावा सभी 6 ताले टूटे हुए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरो पर केस दर्ज कर लिया है। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने एफआईआर में चोरी गए माल के बारे में कोई जानकारी या कीमत को नही दर्शाया है।

आए दिन हो रही चोरी

यहां बता दें कि करैरा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। बड़ी बात यह है कि पुलिस हर घटना में जैसे-तैसे एफआईआर तो कर लेती है, लेकिन किसी भी मामले को ट्रेस न करने से लोग काफी दहशत में है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे है।

नगर में पिछले कई महिनो से स्मैक से लेकर गांजा व अन्य नशा काफी तेजी से फैल गया है। इस नशे को करने वाले अधिकांश लोग अब चोरी करने में लग गए है। चूंकि स्मैक काफी मंहगा नशा होता है, इसलिए अब युवा चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी यह नशे की लत को पूरा करने में लगे है। पुलिस नशे के कारोबार पर भी कोई अंकुश नही लगा पा रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post