इंदौर। इंदौर के AICTSL परिसर में बुधवार सुबह एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह काम के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी थी। अफसरों ने बेटे को सूचना देकर बुलाया। तब बेटा एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरो ने AICTSL कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया।
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक
घटना AICTSL परिसर की है। यहां रईस (50) पुत्र अब्दुल सकुर बसों को वॉश करने का काम
करता है। बुधवार सुबह उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। कंपनी ने बेटे शाहनवाज को सूचना
दी। जिसके बाद रईस को वह अस्पताल लेकर पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक रईस की मौत की स्पष्ट
वजह पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रईस मूल रूप से
आजाद नगर इलाके का रहने वाला है। उसके चार बेटे व पत्नी है।
Post a Comment