इंदौर। महू में आर्मी क्षेत्र के वार कॉलेज में बाघ दिखाई दिया है।आर्मी के सीसीटीवी कैमरे में रविवार रात में उसका मूवमेंट कैद हुआ है। यह वीडियो पर्यावरणविदों और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सोशल ग्रुप में वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग का अमला भी अलर्ट हो गया है और आर्मी के अधिकारियों के साथ आर्मी वॉर कॉलेज और उसके आसपास के सभी क्षेत्रों में बाघ की तलाश की जा रही है।
ड्रोन से होगी सर्चिंग
वन विभाग के एसडीओ कैलाश जोशी का कहना है कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन्य प्राणी के पंजों के निशान को वेरीफाई किया जा रहा है। अभी ड्रोन कैमरा बुलवाया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग की जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि वन्य प्राणी कौन सी प्रजाति का है।
Post a Comment