शिवपुरी। जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम वनगंवा स्थित एक मंदिर पर भगवान के दर्शन करने गए एक युवक की शनिवार रात मंदिर के ही पुजारी ने मामूली विवाद पर से फावड़ा सिर में मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो पुजारी व मृतक दोनो की मानसिक स्थिति सही नही है।

जानकारी के मुताबिक वनगंवा निवासी कल्लू (35) पुत्र लाडले पाल बीती रात को गांव में स्थित मारकण्डेश्वर मंदिर पर दर्शन करने गया था। इसी दौरान कल्लू का मंदिर के पुजारी धर्मेन्द्र गुर्जर(35) निवासी लांगुरी से मंदिर में अगरबत्ती लगाने जैसी छोटी बात पर विवाद हो गया और पुजारी धर्मेन्द्र ने गुस्से में आकर मंदिर के कोने में रखा फावड़ा कल्लू के सिर में कई बार मारा जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। बाद में कल्लू के दो चचेरे भाई संतोष पाल व अशोक पाल भी मंदिर पहुंचे तो उनको वहां पर कल्लू की लाश पड़ी मिली। पुजारी मौके से फरार था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर आरोपी पुजारी पर हत्या का केस दर्ज कर उसे रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सतीश चौहान की मानें तो मंदिर का पुजारी व कल्लू दोनो ही नशा करते थे और मामूली किसी बात पर यह घटना हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post