उमरिया। उमरिया जिले में बारिश का दौर थमने के बाद लगातार उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। सोमवार को झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया, जिसका मजा लेने के लिए लोग निकले। जिले के बिरसिंहपुर पाली में आज सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा था, हालांकि उमस के चलते गर्मी का अहसास हो रहा था। लेकिन बारिश होने से मौसम मे ठंडक घुल गई, थोड़ी सी बारिश से ही सड़कें लबालब भर गईं।
उमरिया जिले में बारिश से पहले पारा करीब 25 डिग्री से ऊपर चल रहा था, जिसके कारण लोग गर्मी से परेशान थे। शादियों का सीजन भी चल रहा है, बारिश होने के कारण जिनके यहां शादी-विवाह के कार्यक्रम हैं, वे परेशान हैं। बेमौसम हो रही बारिश ने भले ही मौसम सुहाना और गर्मी कम कर दी हो, लेकिन शादी विवाह के कार्यक्रम में बारिश रंग में भंग डाल रही है।
Post a Comment