सीधी सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत एक महिला के साथ दरिंदगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने महिला के साथ घिनौना कृत्य किया। उसके मुंह में मिट्टी डाल दी, ताकि वह शोर नहीं मचा सके। इतना नहीं दरिंदों ने उसके निजी अंग को भी चोट पहुंचाई।

पीड़ित महिला के अनुसार जब वह अपने घर से सुबह शौच के लिए निकली तो कुछ ही दूरी पर दो युवक पहले से ही बैठे हुए थे। उन्होंने जैसे ही मुझे अकेला पाया मेरे मुंह में मिट्टी डाल दी और इसके बाद मेरे निजी अंग में डंडा डाल दिया। आरोपियों ने उसकी हत्या की नीयत से उसके सीने पर एक पत्थर भी पटक दिया। पीड़िता के अनुसार जब उसने हल्ला मचाया तो दोनों दरिंदे उसे छोड़कर भाग गए।

आरोपी परिवार के ही, चल रहा विवाद

पीड़िता का कहना है कि दोनों आरोपी उसके ही परिवार के हैं और उसका उनसे पुराना विवाद है। घटना के बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल अमिलिया लेकर आई। वहां महिला की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने से जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया।

वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा ने जानकारी दी है कि अमिलिया पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे अभी पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला घरेलू विवाद का भी बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post