इंदौर। इंदौर के पलासिया इलाके में एक चाय दुकान संचालक के साथ बुधवार रात मारपीट कर मामला सामने आया है। दुकान संचालक को टक्कर लगने के बाद आइशर गाड़ी के ड्राइवर और उसके साथियों ने पीटा था। दुकानदार ने रुपए छीन कर ले जाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सरवटे बस स्टैंड
पर विनय जैन की जैन टी स्टॉल के नाम से दुकान है। पत्रकार चौराहे के पास वह अपनी टू-व्हीलर
से रिश्तेदार विनायक के साथ जा रहे थे। इस दौरान एक आइशर गाड़ी से उन्हें टक्कर लग गई।
कहासुनी के बाद आइशर गाड़ी में बैठे युवकों ने पाईप निकालकर दोनों को बुरी तरह से पीटना
शुरू कर दिया। इस दौरान विनय और विनायक को पीठ पर चोट के निशान भी आए। वहीं विनय के
हाथ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। इस मामले में विनय जैन ने आइशर चालक और उसके साथियों
पर लूटपाट का आरोप भी लगाया।
Post a Comment