ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्जनों बदमाशों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में बीच सड़क पर एक दर्जन से अधिक बदमाश एक युवक को बुरी तरह लात-घूंसों और डंडों से मारते दिख रहे हैं। युवकों की मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है। अब पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी है।

यह वायरल वीडियो शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके के कोर्ट रोड का है। मारपीट के पीछे आपसी पुराना विवाद है। इस कारण आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक को लाठी और डंडों से जमकर पीटा है। पहले इन बदमाशों ने युवक को बीच सड़क पर रोका। उसके बाद जमकर गाली-गलौज देने लगे। जब मामला बढ़ गया तो सभी ने घेरकर इस युवक को लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा। यह वीडियो कार में सवार एक राहगीर ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया।

पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत

इस मामले में थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि कुछ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ बदमाश युवक को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं।  वीडियो के आधार पर बदमाशों को तलाश रहे हैं। अब तक किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post