सतना। सतना जिले के मैहर अनुभाग के बदेरा में शासकीय महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण का काम चल रहा है। मजदूरी करने आए लोगों के दो मासूम बेटों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी गई है।
बदेरा के परसराम
मोहल्ले में रहने वाले कई मजदूर इस भवन निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं। इन्हीं में
बारेलाल यादव का बेटा अनमोल यादव (10) और मुकेश यादव का बेटा शिवम यादव (9) परिसर में
खेल रहे थे। खेल-खेल में दोनों बच्चे पानी से भरे गड्ढे के पास चले गए। गड्ढे में उतरते
ही एक बालक डूबा और फिर उसे बचाने के लिए उतरा दूसरा भी डूब गया।
बच्चों को डूबता
देख वहां काम कर रहे मजदूर बचाने दौड़े। बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। तब तक उनकी
सांस थम चुकी थी। गड्ढा करीब 15 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा है। पुलिस का कहना है कि
इस गड्ढे में भरे पानी का उपयोग निर्माण कार्य में हो रहा था। एबीसी कंपनी निर्माण
कार्य कर रही है। घटना के बाद आरोप लग रहा है कि निर्माण एजेंसी ने सुरक्षा मानकों
का ध्यान नहीं दिया।
परिवार के साथ आते हैं बच्चे
स्थानीय मजदूर यहां काम कर रहे हैं। इसलिए छोटे बच्चे अपने -पिता के साथ निर्माणाधीन परिसर में आते हैं। मजदूर काम के साथ अपने बच्चों की निगरानी भी करते थे। अचानक से घटित हुई इस घटना के बाद सबको सदमा लगा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार और बाकी मजदूरों के बयान लिए हैं।
Post a Comment