सतना। सतना जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है। कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में मंगलवार को मझगवां के बरहा निवासी युवक रोहित पांडेय ब्लॉक फेसबुक आइडी की समस्या लेकर पहुंच गया। जनसुनवाई कर रहे डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी को रोहित ने बताया कि उसका फेसबुक पेज ब्लॉक कर दिया गया है। इस कारण मैं अपनी एक्टिविटी को शेयर नहीं कर पा रहा हूं। मेरी फेसबुक आईडी सुचारू की जाए।

डिप्टी कलेक्टर ने युवक को समझाया कि यह मामला शासन-प्रशासन स्तर का नहीं है। इस पर हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं। इस पर रोहित ने कहा कि पुलिस की साइबर सेल से कहें कि वह खुलवाए। डिप्टी कलेक्टर ने तमाम समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस पर उन्होंने उसे जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह के पास भेजा। उन्होंने भी बताया कि फेसबुक का सर्वर यहां नहीं है। आईडी ब्लॉक करने के उन्होंने मानदंड तय किए हैं। इसके बाद भी अगर आपको आपत्ति है तो उनके हेल्पलाइन से संपर्क करें। इसके बाद भी युवक अड़ा रहा। उसने कहा कि वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। इस वजह से उसका पेज ब्लॉक कराया गया है। युवक पर समझाइश का असर होता न देख आवेदन लेकर उसे पावती दे दी गई। जनसुनवाई में 63 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post