इंदौर। इंदौर के बाणगंगा में युवक ने पत्नी और छोटे भाई को सुसाइड का मैसेज किया, फिर एक वीडियो भी बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार रात की है। छोटा भाई मैसेज देखकर घर पहुंचा तब तक बड़े भाई सुसाइड कर चुका था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। यह परिवार तीसरा सुसाइड बताया गया है। इसके पहले पिता और बड़ा भाई भी अलग अलग कारणों से सुसाइड कर चुके हैं।
बाणगंगा पुलिस
के मुताबिक राहुल पिता रवि चांदेकर निवासी मारुति नगर (23) ने घर में ही फांसी लगाकर
जान दे दी। बड़े भाई का मैसेज देखकर छोटा भाई मयूर घबराते हुए पहुंचा तो वह फंदे पर
लटका हुआ था। भाई मयूर ने बताया राहुल और उसकी रिश्तेदार युवती के बीच 7 साल से अफेयर
था। दोनों ने 15 दिन पहले 16 मई को घर से भागकर शादी कर ली थी। लेकिन दो दिन बाद ही
प्रेमिका ने थाने जाकर राहुल पर जबरदस्ती साथ रखने का आरोप लगा दिया था। इसके बाद वह
अपने माता-पिता के पास रहने चली गई थी।
मृतक के भाई
मयूर के मुताबिक राहुल इसी बात को लेकर डिप्रेशन में था। वह कुछ दिनों से काम पर भी
नहीं जा रहा था। मंगलवार रात को जब घर पर कोई नहीं था, तब राहुल ने यह कदम उठाया। राहुल
ने मोबाइल में मैसेज टाइप कर पत्नी को भी भेजा था। यह मैसेज देखकर पत्नी ने इंदौर में
अपनी मामी से फोन पर बात की थी।
सुसाइड से पहले
राहुल ने परिवार को SMS में क्या लिखा
मेरा नाम राहुल
चांदेकर। मैं अपने होश में यह SMS लिख रहा हूं। मैंने 18 मई 2023 को नेहा (परिवर्तित
नाम) से शादी करी थी। उसी दिन शाम को उसके मां-बाप उसे उनके साथ ले गए और मेरी उससे
बात भी नहीं करा रहे हैं। वो मेरे साथ रहना चाहती है, पर उसके घरवाले उसे मेरे पास
आने नहीं दे रहे और मैं उसके बिना एक पल भी नहीं रह पा रहा हूं और मैं रोज मर-मर के
जी रहा हूं, इसलिए मैं आज सुसाइड कर रहा हूं।
मैं राहुल जीना
तो बहुत चाहता था पर मजबूर हो गया हूं। नेहा के लिए मैंने अपनी फैमिली, अपने दोस्त
सब छोड़ दिए और उसने मुझे ही छोड़ दिया। मैं मर रहा हूं आज और मेरी मौत की वजह उसकी फैमिली
है। मेरी आखिरी इच्छा है कि मेरे जाने के बाद नेहा मेरी बॉडी को एक बार हग (गले लगा
लेना) कर लेना प्लीज...। मेरी आत्मा को तेरे जीते जी शांति नहीं मिलेगी। मैं तेरा ऊपर
इंतजार करूंगा। तेरा मेरा प्यार कभी अधूरा नहीं रहेगा नेहा मेरे बच्चू।
मैं जा रहा
हूं। तूने हमेशा बोला था कि नहीं पलटूंगी, लेकिन तू पलट गई। नेहा तूने मेरा विश्वास
तोड़ा है। गुड़ बाय बच्चू। मम्मी, मयूर,आजी, बाबा, दीदू मुझे माफ कर देना। तुम्हारा राहुल
कमजोर नहीं था पर एक प्यार ने मुझे कमजोर कर दिया। बाय फैमिली...मेरे जाने के बाद ध्यान
रखना अपना...बाय।
बड़े भाई और
पिता ने भी किया था सुसाइड
राहुल के बड़े भाई ने भी कुछ साल
पहले सुसाइड कर लिया था। पिता ने भी गंभीर बीमारी के चलते अपनी जान दे दी थी। इसके
बाद राहुल और मयूर दोनों निजी कंपनी में काम कर अपने परिवार काे संभाल रहे थे। परिवार
में तीन भाई थे। राहुल मंझला था।
Post a Comment