इंदौर। इंदौर- दोहाद और इंदौर- छोटा उदयपुर रेल प्रोजेक्ट को गति देने के लिए कल पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्रा और आरआइटीईएस (रेल इंडिया टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड) के एमडी राहुल मित्तल इंदौर पहुंच रहे हैं। दोनों अधिकारी सुबह नौ बजे हवाई मार्ग से आएंगे। वे इंदौर और महू के आसपास चल रहे रेल प्रोजेक्टों की समीक्षा भी करेंगे। इसी के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन के रिडेवलमेंट से प्रोजेक्ट की ड्राइंग डिजाइन भी देखी जाएगी और समीक्षा करेंगे।

हाल ही में जीएम मिश्रा ने इंदौर - दाहोद प्रोजेक्ट के तहत टिही के पास आकार ले रही टनल का निरीक्षण किया था। रेलवे इंदौर - दाहोद और इंदौर -धार- छोटा उदयपुर प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है। वहीं दाहोद की तुलना में इंदौर- छोटा उदयपुर प्रोजेक्ट का काम भी तेजी से चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि राइट््स के एमडी मित्तल साथ हैं तो इंदौर छोटा उदयपुर प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव भी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। दोनों अधिकारी महू स्टेशन भी जाएंगे। महू स्टेशन पर भी इस समय डेवलपमेंट के काफी कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। वहीं इंदौर में भी कई प्रोजेक्ट आकार ले रहे हैं, लेकिन उनकी गति बहुत धीमी है। इंदौर-दोहोद प्रोजेक्ट का काम दोबारा टेंडर होने के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। महू-सनावद ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट को लेकर अब तक टेंडर ही जारी नहीं हुए हैं। महू स्टेशन से ब्रॉडगेज लाइन पूरी तरह से बंद कर दी है। इसके साथ महू-राऊ दोहरीकरण काम काम भी हाल ही में शुरू हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे जीएम कल सुबह 9 बजे की फ्लाइट से इंदौर आएंगे। जीएम मिश्रा एमडी मित्तल के साथ रेल प्रोजेक्ट को निरीक्षण करेंगे। जिसमें महू स्टेशन और महू-सनावद ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसके बाद महू-इंदौर के रेल प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की जाएगी। शाम 7 बजे जीएम मिश्रा फ्लाइट से ही मुबंई के लिए रवाना हो जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post