इंदौर। तीन लाख की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी एक फूड कंपनी के संचालकों की तलाश में पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन वे फरार हो गए। सभी आरोपी घर छोडक़र गायब हो गए। पुलिस के पास कुछ और पीडि़त भी पहुंचे हैं।
थाना सराफा
पुलिस के मुताबिक किराना व्यापारी बनवारीलाल (59) निवासी संजना पार्क ने पिछले माह
समता फूड कंपनी के संचालक जंबू कुमार जैन, इनके भाई दिनेश जैन, दिलीप जैन और रिश्तेदार
प्रदीप किशनलाल जैन व मनोज जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने धोखाधड़ी की
धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फरियादी से 3 लाख रुपए
उधार लिए और नहीं लौटाए। आरोपियों ने बैंक ऑफ इंडिया की सांठा बाजार शाखा में कंपनी
का खाता होना बताकर फर्जी चेक भी दे दिया। फरियादी को बाद में पता चला कि आरोपियों
का उक्त बैंक में कोई खाता ही नहीं है। सराफा पुलिस के मुताबिक जांच में फरार आरोपियों
के खिलाफ अन्य फर्जीवाड़े की जानकारी भी लगी है। आरोपियों की अग्रिम जमानत भी कोर्ट
से खारिज हो गई है। पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी तो वे घर से गायब मिले।
तलाश की जा रही है।
ऑनलाइन दो लाख की धोखाधड़ी
इधर, भंवरकुआं इलाके में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन दो लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। थाना भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक फरियादी आशीष पिता राधेश्याम अग्रवाल निवासी नंदनवन कॉलोनी की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि 1 मार्च की घटना है। अज्ञात आरोपी ने आवेदक के बैंक खाते से 1,99,971 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर जांच और आरोपी की तलाश कर रही है। जिस खाते में राशि जमा की गई उसकी जांच की जा रही है।
Post a Comment