शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे की नई कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया और मंदिर से भगवान पर चढ़े चांदी के छत्र, मुकुट, कलश,दानपात्र सहित १७०० रुपए नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक करैरा कस्बे
में पुराने पावर हाउस के पास नई कॉलोनी में शिव धाम नाम का एक मंदिर है। मंदिर पर बीती
रात अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और साई बाबा एवं माता का छत्र, घंटा,
माता के चांदी का मुकुट, कसेडिया, कलश और दानपात्र सहित बक्से में चढ़ावे की रखी हुई
रकम १७०० रुपए चुराकर ले गए। चोरो ने शंकर भगवान की पिंडी पर लगे अष्टधातु के सर्प
को भी नही छोड़ा और उसे भी अपने साथ ले गए। सोमवार सुबह जब क्षेत्रीय लोग मंदिर में
दर्शन करने पहुंचे तब इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद एकजुट होकर सभी लोगों ने इसकी
शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
Post a Comment