शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत कोर्ट रोड निवासी एक युवक ने बीती रात खुदकुशी करने के लिए तीन अलग-अलग तरीके से प्रयास किए। बाद में फांसी लगाकर युवक ने अपनी जान दे दी। परिजन मंगलवार सुबह युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक अपने पिता की दूसरी शादी के बाद से तनाव में था। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कोर्ट रोड निवासी आशु (20) पुत्र मदन कुमार गुप्ता के पिता ने कुछ दिनो पूर्व दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद से आशु काफी मानसिक तनाव में था। इसी फेर में आशु ने सोमवार की रात अपने ही घर में खुदकुशी करने के लिए जहर गटका, जब जहर से कुछ नही हुआ तो आशु ने धारदार हथियार से अपने हाथ की नस काट ली। इससे भी जब आशु की जान नही गई तो वह फांसी के फंदे पर झूल गया। मंगलवार सुबह आशु फंदे से लटका मिला। परिजन उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post