इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में देर रात दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक साथी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिस जगह हादसा हुआ वहां काफी अंधेरा था। लोडिंग वाहन टक्कर मारते हुए चला गया। राऊ पुलिस के मुताबिक, घटना करीब पौने दो बजे कैट रोड़ की है। प्रीत पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी सदर बाजार और हर्ष वर्धन निवासी रामबाग की मृत्यु हुई है। एक अन्य साथी भावेश को गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया गया। तीनों बाइक से पीथमपुर से इंदौर आ रहे थे। प्रीत के पिता नेहरु पार्क स्थित उद्यान विभाग में पदस्थ है। वह 12वीं में पढ़ता था। हर्ष वर्धन भी 12वीं का छात्र था।

Post a Comment

Previous Post Next Post