इंदौर। इंदौर के लसूड़िया इलाके में हादसे में बाइक सवार दो साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। दोनों को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे एक बंद कार को धक्का मारकर चालू कराने के लिए ड्राइवर की मदद की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार कार देवास की ओर से आ रही थी। पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम किया है।

पुलिस के मुताबिक घटना विस्तारा होटल के पास की है। अमित पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासी रेडियो कॉलोनी और उसका दोस्त अभिषेक बाइक से चाय पीने देर रात विस्तारा होटल गए थे। उन्हें रास्ते में एक कार खड़ी मिली। इस कार के इंजिन में खराबी आ गई थी। उसके चालक को परेशान होते देख अमित और अभिषेक धक्का लगाने लगे। इसी दौरान देवास की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों इंदौर की निजी कंपनी में काम करते थे।

जबलपुर के रहने वाले थे दोनों

दोस्तों ने बताया कि दोनों जबलपुर के रहने वाले थे। अमित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो गई। जबकि पिता की एक साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई। वहीं अभिषेक के परिवार में उसके माता-पिता और एक छोटा भाई है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post