पीथमपुर। पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड सर्विस रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस चालक ने बाइक पर सवार मुजफ्फर अली को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें मुजफ्फर अली को सिर पर गहरी चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही युवक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम पर के लिए पीथमपुर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
युवक के परिजनों
ने बताया कि मुजफ्फर अली ने रोजा रखा हुआ था, हाईवे पर मैकेनिक की दुकान थी, रोजमर्रा
की तरह अपनी दुकान पर काम करने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान कुछ सामान के लिए हाउसिंग
बोर्ड जा रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही आइसर कंपनी की स्टॉप बस ने बाइक को टक्कर
मार दी। जिससे मुजफ्फर अली की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि
25 साल के मुजफ्फर अली के माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका है। अपनी नानी के पास
रहता था परिवार में कमाने वाला एकलौता लड़का था परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल
है। हादसे के बारे में पता लगते ही सैकड़ों की तादाद में युवाओं की भीड़ लग गई।
हालांकि लोगों में हल्का-फुल्का
आक्रोश भी देखा गया। सर्विस रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी
मौन है। वहीं सर्विस रोड पर स्थित दुकानदारों ने कई बार यहां पर हाट बाजार की दुकान
लगने वालों के खिलाफ शिकायत भी की थी जिससे हादसा होता है, बावजूद इसके अभी तक हाट
बाजार और फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाया नहीं गया।
Post a Comment