सिलवानी। रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम भानपुर में सोमवार की सुबह हल्केवीर केवट का 10 वर्षीय बालक आशीष केवट गांव के बाहर बोरवेल में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद ग्राम में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने रस्सी डालकर बच्चे को ऊपर खींच लिया। बच्चा स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार हल्केवीर केवट ग्राम भानपुर अपने गांव से करीब एक किमी दूर खेत में गेहूं की फसल में हार्वेस्टर चलवा रहे थे। वही उनका 10 वर्षीय बालक आशीष केवट काम करते हुए खुले बोरवेल में गिर गया। बताया जाता है कि उक्त बोर करीब सौ फीट गहरा है। बालक करीब 25 नीचे फंस गया था। जिसे ग्रामीणों, सरपंच लाखन सिंह, पप्पू केवट पहुंचे उन्होंने तत्परता से बालक को सूझ बुझ से तत्काल रस्सी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी राजेश तिवारी, नायब तहसीलदार अनीश धाकड़, चौकी प्रभारी, घटना स्थल पर पहुंचे। बालक से चर्चा की, और ग्रामीणों के साहस और सूझ बुझ की तारीफ की। बालक पूर्ण रूप से स्वस्थ है। एसडीएम ने तत्काल बोरवेल को भरवा दिया है। बच्चे से पूछताछ के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। प्रशासन ने इसके साथ ही आदेश जारी किए है कि किसी भी स्थान पर बोरवेल का गड्ढा खुला पाया जाता है तो सम्बंधित बोरवेल खनन करने वाले व्यक्ति पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post