छिंदवाड़ा। महज एक साल पूर्व चौरई से ब्याहकर छिंदवाड़ा के नोनिया करबल आई कल्पना की मौत हो गई। बुधवार को दोपहर बाद उसका शव ससुराल में फंदे पर झूलता हुआ मिला। पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। मायके पक्ष ने मामले में पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर जांच करने की मांग की है। देर शाम तक पंचनामा कार्यवाही की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पीएम गुरुवार को हुआ।

छिंदवाड़ा देहात टीआई जीएस उईके ने बताया कि चौरई निवासी 24 वर्षीय कल्पना का विवाह एक साल पहले छिंदवाड़ा के नोनिया करबल निवासी रोहित वर्मा के साथ हुआ था। दोनों यहां रहते थे। कल्पना ने बुधवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कल्पना के जीजा ने मामले में प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए जा सके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए।

गुपचुप तरीके से निजी अस्पताल में किया गया भर्ती

जैसे ही कल्पना फंदे पर झूली, उसे फंदे से उतारकर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। पुलिस को भी सूचना नहीं दी। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कल्पना के मायके पक्ष के लोगों ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

एसडीएम कार्यालय में रीडर है ससुर

कल्पना के ससुर आशाराम वर्मा छिंदवाड़ा एसडीएम कार्यालय में रीडर है। एक साल पहले ही उनके बेटे रोहित की शादी चौरई के नवेगांव निवासी कल्पना वर्मा से हुई थी। कल्पना के परिजनों की मानें तो रोहित उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post