दमोह। दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात तनाव के हालात बन गए। गोकशी को लेकर उपजे विवाद में दो समुदाय एक दूसरे के आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच करीब एक  घंटे तक नारेबाजी होती रही और  मामला बिगड़ने लगा, जिसकी  सूचना एसपी राकेश कुमार सिंह तक पहुंची, जिसके बाद एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह और एसडीएम गगन बिसेन मौके पर पहुंचे। कीर्ति स्तंभ चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत और दमोह देहात टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत ने दोनों पक्षों की बातें सुनी उसके बाद उन्हें अलग-अलग किया। पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद एफआईआर के लिए आवेदन मंजूर किया। देर रात पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो मंडी में पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर आरोपी भाग गए।

मामला रात आठ बजे स्टेशन चौराहा के पास का है। स्थानीय निवासी राकेश तिवारी,  मनोज रजक और आकाश रैकवार ने दो लोगों को गाय का बछड़ा ले जाते हुए देखा और उन्होंने विरोध किया। स्टेशन चौराहा पर तीनों के साथ मारपीट की गई। वे थाने आकर इस मामले की सूचना देने पहुंचे थे, तभी  दूसरे पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने हंगामा चालू कर दिया।  इस बीच पुलिस ने  उन्हें  बाहर किया। लेकिन बाहर निकलने के बाद कीर्ति स्तंभ चौराहा  पर दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हो गए और आमने-सामने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।  जिससे हालात और बिगड़ने लगे। तनाव की स्थिति देखकर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को सुना, जिसके बाद हालात काबू में आए।

हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया बुधवार रात स्टेशन चौराहा के समीप कुछ लोगों द्वारा गोवंश को उठाया जा रहा था और जब उनके द्वारा उन्हें रोका गया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए।  इसके बाद जब संगठन कार्यकर्ता मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई।

दोनों समुदाय की भारी भीड़ के बीच नारेबाजी शुरू हो गई और करीब 45 मिनट तक कीर्ति स्तंभ क्षेत्र में जमकर नारेबाजी के साथ तनाव के हालात बने रहे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस संबंध में एडिशनल एसपी  शिव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, अभी मामले की विस्तार से जांच की जा रही है। उधर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक विक्की गुप्ता ने बताया कि शहर में कुछ दिनों से गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस मामले में पुलिस ने कसाई मंडी से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post