रतलाम। रतलाम शहर में बीती रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने बीच बचाव करने आई मां पर भी हमला किया है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी साधु के भेष में आया था और कुल्हाड़ी से पत्नी के गले पर वार कर दिया। इसके बाद जब मां बीच बचाव में आई तो उस पर भी हमला कर फरार हो गया।

पूरा घटनाक्रम शहर के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के नयागांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास रात करीब 3:30 बजे का बताया जा रहा है। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार है। देर रात वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को आसपास के लोगों ने देखा और उसका पीछा किया लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि तड़के करीब चार बजे सूचना मिली कि नयागांव राधाकृष्ण मंदिर के पास महिला की हत्या हो गई। महिला मानकुंवर पति हीरासिंह (45) और उसकी सास धन्नाबाई पति बाबूसिंह (75) लहुलुहान अवस्था में घर में पड़े थे। मानकुंवर का गला काटा हुआ था और धन्नाबाई के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए। मानकुंवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि धन्नाबाई गंभीर हालत में पड़ी थी।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, मानकुंवर का पीएम कराया जा रहा है। सास और बहू कच्चे मकान में ही रहती थीं और पतरे की छप्पर लगी हुई है। इसी पतरे की छप्पर को तोड़कर हीरासिंह रात को घर में घुसा और दोनों पर हमला कर दिया। हमले की आवाज से आसपास के लोग जागे। हीरासिंह घर से बाहर निकलकर जाने लगा तो लोगों ने उसके हाथ में हथियार देखा तो उसका पीछा किया लेकिन वह भाग निकला।

Post a Comment

Previous Post Next Post