शहडोल। शहडोल ज़िले के धनपुरी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत आयोजित विवाह समारोह के दौरान शुक्रवार शाम अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण अफरा तफरी मच गई। इतनी तेज हवा के साथ आंधी चली कि जो लोग पंडाल में मौजूद थे, उनके ऊपर टेंट का पाइप गिरने से कई परिजन घायल हो गए। वहीं, दूसरी ओर पंडाल में सज संवरकर बैठे दूल्हा-दुल्हन भी शादी का मंडप छोड़कर सुरक्षित स्थान तलाशने लगे। आंधी इतनी तेज थी कि टेंट पंडाल उखड़ने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उसे थामने का प्रयास भी किया लेकिन अंधड़ में वह बच नहीं सका। दरअसल धनपुरी इंडोर स्टेडियम के समीप बने पार्क में बुढ़ार जनपद के 101 ग्राम पंचायतों के अलावा तीन नगर परिषद क्षेत्र से आये 219 जोड़ों का विवाह समारोह कार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक मौसम बदलने से पंडाल में भगदड़ की स्थिति बन गई।

इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही दूल्हा बारात लेकर पहुंचे अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी और पानी की बौछार शुरू हो गई। बारात का स्वागत भी पूरी तरह से नहीं हो पाया था कि देखते ही देखते द्वार पर खड़े दूल्हे और मंडप पर इंतजार कर रहीं दुल्हन अपनी अपनी जान बचाकर यहां से वहां भागने लग गए। अचानक अंधड़ चलने से भगदड़ मच गई। टेंट के परदे और पाइप उखड़ने लगे। तभी टेंट का एक पाइप गिरने से कुछ लोग घायल हो गए। इस भगदड़ में टेंट का सामान गिरने से धनपुरी कच्छी मोहल्ला से आई दुल्हन के परिजन सोनिया प्रजापति घायल हुई हैं। उनके सर पर चोट आई, जिस कारण बुढ़ार के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, अन्य सामान्य रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान बुढ़ार नगर परिषद, धनपुरी नगर पालिका और बकहो नगर परिषद के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। लेकिन सभी असहाय नजर आए। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया गया कि बिना मुहूर्त के आनन-फानन में यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post