छतरपुर। छतरपुर जिले के बक्सवाहा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मछंदरी गांव से चीतल का शिकार करने वाले को 19 साल के आरोपी को पकड़ा गया है। डीएफओ बेनीप्रसाद दातोनिया ने बताया कि वन्य प्राणी का शिकार करने वालों पर टीम लगातार नजर रख कर कार्रवाई कर रही है। तो वहीं वन परिक्षेत्राधिकारी एसके सचान ने बताया कि बक्सवाहा वन परिक्षेत्र के मछंदरी गांव से चीतल का शिकार करने वाले एक 19 साल के आरोपी को चीतल के मांस और हथियार सहित पकड़ा गया है।
शिकारी का नाम तिलक सिंह पुत्र
मुन्ना लोधी है और उसकी उम्र 19 वर्ष है। आरोपी ग्राम श्यामपुरा तहसील बड़ागांव जिला
टीकमगढ़ का रहने वाला है, वह अपने जीजा दयाराम लोधी पुत्र मान सिंह लोधी निवासी मछंदरी
के यहां आया था। जिसे खेत पर चीतल का मांस पकाते हुए उसे पकड़ा गया है। मामले में आरोपी
के विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment