दमोह। दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत घटेरा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी गेहूं की फसल में बिजली के तार के संपर्क में आने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रॉली में भरी गेहूं की फसल में आग लगी देख ट्रैक्टर चालक तुरंत वाहन को लेकर खाली तलैया लेकर पहुंचा और वहां ट्रॉली को खाली कर दिया।  जमीन पर गेहूं की लॉक गिरी और पूरी फसल जलकर खाक हो गई। ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ के कारण बड़ी घटना टल गई।

बता दें, किसान गोविंद पुत्र पूरन सिंह लोधी ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं की लॉक भरकर खेत से खलियान में ला रहा था। लोधी मोहल्ला के सामने सड़क किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास से जैसे ही लॉक से भरी ट्रॉली गुजरी तो बिजली तार के संपर्क में आने से शॉर्ट सर्किट हुआ और गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगातार बढ़ रही थी। जिसे देख तुरंत ड्राइवर ने ट्रैक्टर तेज दौड़ाया और खाली तलैया में लेकर पहुंचा। आग की लपटों में घिरी ट्रैक्टर ट्रॉली को खेत में दौड़ते देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तलैया में जलती हुई फसल को खाली किया। आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन गेहूं की लॉक जल कर खाक हो गई। पीड़ित किसान ने राजस्व विभाग को सूचना देकर घटना की रिपोर्ट चौकी बनवार में दर्ज कराई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post