कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कोतवाली इलाके में शनिवार को आधा दर्जन बदमाशों ने चाकू-तलवार और कट्टे से हमला करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बदमाशों ने एक के बाद एक फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। गोली चलाते कुछ बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहले एक युवक फायरिंग कर भागता है। वहीं, उसके पीछे कुछ और भी लोग चाकू-तलवार लिए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, पूरा वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के शेर चौक का बताया जा रहा है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने भट्टा मोहल्ला निवासी गणेश निषाद पर हमला कर दिया। घटना में घायल गणेश निषाद समेत अन्य दो लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिसने भी इन बदमाशो को बंदूक चलाते और हाथों में तलवार लिए देखा वह सभी घर के अंदर घुस गए या वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि घटना की जानकारी जैसे ही घायलों के परिजनों को लगी उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

मामले की जानकारी लगते ही चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संभाला। साथ ही घायलों की शिकायत पर चार लोगों पर धारा 294, 324, 307, 506, 34, ताहि 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post