रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रतलाम के नेहरू स्टेडियम में महिला सम्मेलन को संबोधित करने आएंगे। जिसके लिए यहां पर तैयारियों का दौर जारी है, लेकिन इन्हीं तैयारियों के बीच एक बार फिर से मौसम के बदले मिजाज ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर लगाया गया टेंट तेज हवा और आंधी से उड़ गया, जिसके चलते बीते तीन दिन से तैयारियों में जुटे अधिकारी और कर्मचारियों की नींद उड़ गई। दरअसल दोपहर बाद से अचानक मौसम बदल गया और तेज हवा के साथ आंधी चलना शुरू हो गई। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर लगे टेंट पूरी तरह से उड़ गए।

हालांकि सीएम का मंच जिस स्थल पर लगा है, वह सुरक्षित है। लेकिन मैदान में फैली अव्यवस्था से अधिकारी खासे परेशान नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर टेंट, तंबू जब उड़ने लगे तो यहां मौजूद कर्मचारियों ने पकड़कर संभालने का प्रयास किया, लेकिन हवा के आगे उनका जोर नहीं चला।

Post a Comment

Previous Post Next Post