उज्जैन। उज्जैन में शुक्रवार शाम मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर रही है नागझिरी थाना पुलिस उस समय आश्चर्यचकित रह गई जब मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए स्कूटर पर सवार होकर दो महिलाएं पुलिस गिरफ्त में आ गई, जिनके पास दो किलो चरस जब्त की गई है।

एडिशनल एसपी विनोद मीणा ने बताया कि उज्जैन पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पुलिस की सूचना पर त्रिवेणी विहार के पास परी गार्डन के सामने से स्कूटर पर जा रही दो महिलाओं को रोका गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो किलो से अधिक चरस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक महिला आगर की रहने वाली है, जो चरस लेकर उज्जैन में डिलीवरी देने आई थी। वहीं दूसरी महिला उज्जैन की ही बताई जा रही है। दोनों को नागझिरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एडिशनल एसपी विनोद मीणा ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post