इंदौर। इंदौर की राऊ पुलिस ने एक स्पा संचालिका से रेप करने, रुपये ऐंठने की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि आरोपी ने मुझे एसिड फेंककर जलाने और बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश कर रही है। टीआई नरेन्द्र रघुवंशी के मुताबिक राऊ निवासी 33 वर्षीय पीड़िता इलाके में ही स्पा सेन्टर चलाती है। उनके साथ काम करने वाले विनोद राव निवासी सिलीकॉन सिटी से उनकी काम के दौरान दोस्ती हो गई। इस दौरान पति से दूर रहने के चलते दोनों के बीच नजदीकिया बढ़ने लगी। विनोद ने कहा कि वह शादी करेगा। विनोद के इस आश्वासन पर दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध बने। स्पा पर आने वाले कस्टमर का पेंमेट विनोद अपने पास रखने लगा। और मुझे उसमें से कुछ भी नहीं देता था। मैं पैसे मांगती तो वह मुझसे विवाद करने लगा।
घर के नाम पर
ऐंठे 30 लाख
पीड़िता ने बताया
कि विनोद राव ने बताया कि उसे घर लेना है। तब उसे मैंने लोन लेकर 30 लाख दिए। वह मुझसे
11 हजार का पेंमेट हर माह ले जाता लेकिन किश्तें नहीं चुकाता। विनोद ने मोपेड खरीदने
के लिये भी 1 लाख रुपए हड़प लिए थे।
पूछताछ की तो
स्पा से हुआ फरार
पीड़िता ने बताया कि 15 जनवरी
2023 को उसे इस मामले की जानकारी लगी कि विनोद उसके साथ ठगी कर रहा है। इस मामले में
16 जनवरी को विनोद नशे में घर आया। यहां मारपीट करते हुए पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध
बनाए। मैंने उससे पैसे की बात की तो मुझे एसिड फेंककर जलाने की धमकी देने लगा। कहा
कि मेरे बेटे को भी जान से खत्म कर देगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की इस आधा
पर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई के डर से विनोद
अपने फ्लैट पर ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक
आरोपी विनोद मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है।
Post a Comment