झाबुआ। जिले की थांदला क्षेत्र की एक युवती इंटरनेट मीडिया पर धोखे का शिकार हो गई। युवती की दोस्ती बैंगलूर में रहने वाले राजीव नाम के एक युवक से हुई, युवती 10 फरवरी को बिना बताए ट्रेन में बैठकर युवक के पास बेंगलुरू पहुंच गई। डेढ माह तक युवक-युवती एक किराए के मकान में रहे। इस दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। बाद में पता चला युवक का असली नाम राजीउद्दीन है और वह असम का रहने वाला है। युवती वहां से उसके चंगुल से निकलकर वापस थांदला पहुंची और उसके स्वजनों को पूरा मामला बताया। गुरुवार को पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। फिलहाल युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई।
थांदला के एसडीओपी
रवीन्द्र राठी ने बताया कि थांदला क्षेत्र की एक युवती की दोस्ती इंटरनेट मीडिया पर
बेंगलुरू की एक होटल में सुपरवाइजर का कार्य कर रहे एक युवक से हो गई थी। 10 फरवरी
को वह बिना बताए किसी ट्रेन में बैठकर बेंगलुरू चली गई। युवक-युवती किराए के एक मकान
में रहने लगे। इधर युवती के स्वजनों ने 10 फरवरी की रात गुमशुदगी दर्ज करवाई।
युवती एक वर्ष से संपर्क में थी
उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर युवती-युवक के संपर्क में एक वर्ष से थी। युवती के अनुसार युवक ने डेढ माह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। होटल के समीप ही युवक ने एक मकान किराए पर ले रखा था। वहीं पर युवती को उसने रख रखा था।
तलाश शुरू कर
दी थी
राठी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज
होने के बाद युवती की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन डेढ माह बाद जब युवती को यह पता चला
कि राजीव का असली नाम राजीउद्दीन पुत्र अब्दुल मजिद निवासी असम है। तो उसके होश उड़
गए। युवती उसके चुंगल से निकलकर वापस अपने घर आ गई और उसने पूरी कहानी बताई। गुरुवार
को युवती अपने स्वजनों के साथ थाने पर आई और मामला दर्ज करवाया। आरोपित के खिलाफ धारा
366, 372-2एन एससीएसटी एक्ट 325 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित की तलाश की जा
रही है।
Post a Comment