राजगढ़।।राजगढ़ जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं व लड़का-लड़कियों की दस्तयाबी के लिए जिले की पुलिस मुस्कान अभियान चलाकर निरंतर कार्रवाई को अंजाम दे रही है और अपहरणकर्ताओं को जेल की सलाखो के पीछे भी पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजगढ़ जिले की बोड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र से अपह्रत की गई एक नाबालिग लड़की को दस्तयाब व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बोड़ा पुलिस से गुरुवार को प्राप्त
जानकारी के अनुसार 31 मार्च को थाना क्षेत्र में निवास करने वाले एक फरियादी ने शिकायत
दर्ज करवाई थी कि कोई अज्ञात आरोपी उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया, जिस
पर धारा 363 IPC के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस
के सामने यह तथ्य आए की नाबालिग लड़की की दोस्ती बोड़ा नगर के देवकरण से हुई थी, जो कि
मजदूरी करने के लिए गुजरात गया हुआ था, जिसको आधार मानकर पुलिस ने गुजरात में टीम रवाना
की और हाल ही में गुजरात के मोरबी से नाबालिग लड़की को दस्तयाब और आरोपी को गिरफ्तार
किया। नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर शादी का लालच देकर अपहरण करने व दुष्कर्म करने
वाले आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं
में इजाफा कर नरसिंहगढ़ न्यायलय में प्रस्तुत
कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
Post a Comment