शहडोल। शहडोल जिले की सीमा जंगल से जुड़ी होने की वजह से आए दिन जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है। ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ग्राम बराक्ष में गुरुवार की सुबह पानी की तलाश में जंगल से भटक कर रिहायशी क्षेत्र में एक चीतल आ गया है। चीतल को देखकर आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया, घटना देख वहीं मौजूद बच्चों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुत्तों के चुंगल से चीतल को बचाया है।

जानकारी लगते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और चीतल को सुरक्षित पकड़ लिया है। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई है। बता दें, एक दिन पहले भी एक चीतल पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में आ गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post