इंदौर। इंदौर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसा आईटी पार्क चौराहे पर हुआ है। इस सड़क पर फोरलेन निर्माण हो रहा है। दो माह पहले भी सड़क हादसे में एक युवक इस मार्ग पर अपनी जान गंवा चुका है।

आईटी पार्क चौराहे पर गुरुवार सुबह एक महिला बायपास की तरफ जा रही थी। वह दोपहिया वाहन पर सवार थी। इस बीच उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। महिला को घायल अवस्था में देख लोगों ने १०८ एम्बुलैंस को सूचनी दी। एम्बुलैंस महिला को एमवाय अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भंवरकुआं थाने के पुलिस जवान भी पहुंचे, लेकिन टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।

लगातार हो रहे है हादसे

इंदौर-खंडवा रोड पर लगातार हादसे हो रहे है। इस मार्ग पर विश्व विद्यालय कैम्पस भी है और सुबह बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस मार्ग से गुजरते है। इस मार्ग से भारी वाहन भी गुजरते है। डेढ़ माह पहले इंजीनियरिंग कर रहे एक छात्र की इस मार्ग सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post