इंदौर। इंदौर में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। घर पर तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि तीन महीने पहले उसने बेटी को जन्म दिया था। उसके बाद से लगातार वह बीमार चल रही थी। ससुराल वाले उसका घर पर ही इलाज करा रहे थे। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

आजाद नगर पुलिस के मुताबिक मूसाखेड़ी के शिव नगर में रहने वाली खुशी (20) को पति अरुण चंदेल मंगलवार देर शाम एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। यहां डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया।

गुना इलाके की रहने वाली थी खुशी

पति अरुण ने बताया कि दो साल पहले हमने लव मैरिज की थी। पहले मैं ट्रक ड्राइवरी करता था। इस दौरान गुना इलाके में खुशी से पहचान हो गई। बातचीत के दौरान शादी का प्रस्ताव दिया। खुशी मान गई तो हम दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। अरुण का कहना है कि लव मैरिज के बाद परिवार को बताया। पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में जांच की जाएगी।तीन महीने पहले पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद से ही उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। कल शाम को अचानक हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल ले जाते समय खुशी ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post