शहडोल। शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के रतहर गांव में 24 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो परिजन महिला के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार चुके थे। पुलिस महिला की मौत को संदेहास्पद मान रही है, और मामले की जांच कर रही है। महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है या किसी और कारण से मौत हुई है इस एंगल से पुलिस जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने जानकारी
देते हुए बताया है कि मालती कोल 24 वर्ष रतहर गांव की रहने वाली थी। चार साल पहले ही
उसकी शादी हुई थी, लेकिन पति को उसने दो साल पहले छोड़ दिया था और मायके में ही रहती
थी। घर के बाहर पेड़ से लटक कर फांसी लगाने की बात परिजनों ने पुलिस को बताई थी। सूचना
पर पहुंची पुलिस ने जब मौके पर देखा तो पेड़ में दुपट्टा बंधा हुआ था और महिला का शव
परिजनों ने नीचे उतार लिया था, वहीं थाना प्रभारी सुभाष दुबे का कहना है कि महिला की
मौत फांसी लगाने से हुई है या किसी और कारण से मौत हुई है। पीएम के बाद पता चल सकेगा,
गोहपारू अस्पताल में शव का पीएम कराया जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट
कारण पता लग सकेगा।
Post a Comment