इंदौर। राजेन्द्र नगर पुलिस ने चार मोबाइल लुटेरों को पकड़ा है। आरोपी राहगीरों के साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले उन्होंने मजदूर और एक स्टूडेंट का मोबाइल लूट लिया था। जिसका नंबर सर्विलांस पर डाला गया था। पकड़ाए आरोपियों से करीब 32 मोबाइल बरामद किए गए हैं। अभी चोरी के मोबाइल खरीदने वालों के बारे में पूछताछ की जा रही है। टाआई सतीश पटेल की टीम को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों राजेन्द्र नगर और आसपास के इलाकों में मोबाइल लूट की वारदात करने वाली गैंग से जुडे़ चार लोग सक्रिय हैं। जिसके बाद उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में करीब 32 मोबाइल लूट की वारदात कबूली है। बताया जाता है कि शहर के कई थानों में उन्होंने सीरियल वारदात की है। मामले में डीसीपी आशुतोष मिश्रा दोपहर ढाई बजे पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया से चर्चा के दौरान आरोपियों के नामों का खुलासा करेंगे।

तीन माह पहले लूटा था मजदूर का मोबाइल

राजेन्द्र नगर पुलिस ने तीन माह पुराने मोबाइल लूट के मामले में सोमवार को केस दर्ज कर लिया है। पेशे से मजदूर बलराम पुत्र गुलाबसिंह डाबर पैदल अपने घर की तरफ तरफ जा रहा था। तभी राजेन्द्र नगर पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने झपट्‌टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे।

जनवरी में की स्टूडेंट से लूट

भंवरकुआं के हार्डिया टेंट हाउस के यहां रोबिन पुत्र नवरंग छिरेले निवासी खुशहाल नगर कालोनी हरदा से भी आरोपियों ने जनवरी माह में आईफोन लूटा था। वह कॉलेज की एग्जाम देने बस से इंदौर पहुंचा था। इस दौरान मोबाइल पर वह लोकेशन पूछ रहा था। तभी बदमाश झपट्टा मारकर उसका मोबाइल ले गए थे।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post