ग्वालियर। ग्वालियर में एक इवेंट कंपनी की मैनेजर से उसके ही दोस्त ने प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद दोस्त इवेंट मैनेजर का शारीरिक शोषण करने लगा। घटना पड़ाव थाना स्थित डीएस गेस्ट हाउस की है। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी मुकर गया।

धोखे का अहसास होते ही इवेंट मैनेजर सोमवार काे पड़ाव थाना पहुंची और मामले की शिकायत की है। पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी 29 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि वह एक इवेंट कंपनी में मैनेजर है और अभी हजीरा इलाके में रह रही है। तीन साल से उसकी दोस्ती भिण्ड निवासी पवन तोमर पुत्र पप्पू तोमर से है। तीन साल पहले पवन ने उसे मिलने के लिए डीएस गेस्ट हाउस बुलाया था। यहां पर बातचीत के बाद उसने प्यार का इजहार किया और उससे ही शादी करने का वादा किया। इसके बाद विश्वास में लेने के बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। वारदात के दौरान आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो बना लिए थे। युवती ने विरोध भी किया था तो उसने कहा था कि यह हमारे प्यार के पल हमेशा हमें एक दूसरे के करीब रखेंगे।

ब्लैकमेल कर करता रहा शोषण

पीड़ित युवती ने बताया कि जब भी वह पवन पर शादी का दबाव बनाती तो वह जल्द ही शादी करने की कहता था। इसके बाद वह उसके फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता रहा और उसकी मारपीट करता था। जब वह तंग आ गई तो थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की तो आरोपी भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए भिण्ड रवाना हो गई है।

पति से हो चुका है तलाक

दुष्कर्म की शिकार पीड़ित युवती तलाकशुदा है। सात साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पति से नहीं बनती थी तो उनके बीच मनमुटाव शुरू हो गया। तीन साल पहले उनके बीच तलाक भी हो चुका है। पति से तलाक के बाद युवती ने इवेंट कंपनी में जॉब कर अपनी पहचान बनाई।

पुलिस ने कहना

पड़ाव थाना से सब इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। एक पार्टी भिंड आरोपी गांव के लिए भेजी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post