छतरपुर। छतरपुर में ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुरवा में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक को मूंगफली देने से मना किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए लाठी से हमला कर दिया। घायल युवक को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
राजापुरवा निवासी
जंगू अहिरवार ने बताया कि करीब दो साल पहले गांव के दशरथ अहिरवार ने उससे मूंगफली मांगी
थी। लेकिन उस समय जंगू ने दशरथ को मूंगफली देने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर
दशरथ अहिरवार उससे नाराज था। बीती शाम करीब साढ़े छह बजे दशरथ और जंगू का आमना-सामना
हुआ तो उसी पुरानी बात को लेकर दशरथ ने गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। जब
जंगू अहिरवार ने गाली-गलौज का विरोध किया तो दशरथ ने उस पर डंडे से हमला कर दिया।
सिर में डंडा लगने के कारण जंगू
अहिरवार घायल हो गया। घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई, जिसके बाद पुलिस की मदद से
घायल जंगू अहिरवार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं,
मामले की थाने में रिपोर्ट की गई है। पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुटी
हुई है।
Post a Comment