ग्वालियर। ग्वालियर में प्लॉट दिखाने महिला को लेकर आए एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। किसी तरह खुद को बचाकर महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के होटल ऋतूराज ढाबा के सामने की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर अरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

सिरोल स्थित सोंसा चक निवासी 28 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसके पति शहर से बाहर किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उन्हें एक प्लॉट खरीदना था। इसके लिए वह सत्यम होम्स के पास प्लॉट तलाशने गई थी तो यहां पर प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रमोद चौबे से मुलाकात हुई। प्रमोद ने बताया कि यह उसके प्लॉट्स है, इस पर उसने प्लॉट खरीदने की कहा तो प्रमोद ने उसे दूसरे दिन आने और उसकी दूसरी साइट पर मध्यम रेंज के प्लॉट दिखाने की बात कही। इस पर वह दूसरे दिन आई तो प्रमोद उसे होटल ऋतूराज के पास एकांत स्थान पर ले गया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह खुद को बचाकर पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना

सिरोल थाना प्रभारी गजेंद्र धाकड़ ने बताया है कि थाने पर आकर एक महिला ने शिकायत कर बताया कि उसे एक प्रॉपर्टी डीलर प्लॉट दिखाने के बहाने उसे सुनसान इलाके में ले गया उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला की शिकायत पर प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है प्रॉपर्टी डीलर की तलाश की जा रही है जल्दी उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post