भोपाल। हनुमानगंज इलाके में दो अज्ञात युवकों ने वृद्ध महिला के जेवर बदलकर ठगी की। महिला सब्जी लेकर घर आ रही थी तभी रास्ते में एक युवक ने रोक लिया। महिला से खाना खिलाने के लिए कहा जिस पर महिला ने पैसे होने से मना कर दिया। इसके बाद वहां एक अन्य व्यक्ति आ गया और दोनों ने बातों में उलझाकर महिला का झोला लेकर साथ चल दिए। इस दौरान महिला को जेवर चोरी होने का भय दिखाकर उनके जेवर उतरवा लिए और बदले में पैसा बताकर कागज की गड्डी थमाकर चले गए। पुलिस मामला दर्ज करके जालसाजों की तलाश कर रही है।
जानकारी के
मुताबिक अहीर मोहल्ला मातापुर मंगलवारा थाने के पीछे रहने वाली श्याम बाई यादव
(60) पति बद्रीप्रसाद यादव गृहणी हैं। गुरुवार को शाम 6 बजे के करीब नव बहार मंडी से
सब्जी लेकर घर लौट रही थीं। तभी रास्ते में एक 18-20 साल का लड़का मिला उसने महिला
से खाना खिलाने के बात कही। जिस पर महिला ने पैसा न होने की बात कहकर मना कर दिया।
तभी एक 38-40 साल का आदमी आ गया। दोनों ने कुछ देर बात की इसके बाद बड़े वाले व्यक्ति
ने महिला से बोला चलिए इसको खाना खिला देते हैं और महिला से झोला लेकर साथ चलने लगे।
तभी दोनों ने श्याम बाई से बोला कि समय खराब चल रहा है आप अपने जेवर उतारकर रूमाल में
रख लीजिए।
जेवर के बदले
ज्यादा पैसा देने की बात कही
इसके बाद गुरुद्वारे
वाली गली में ले गए जहां पर कपड़े में लपटी पैसों की गड्डी दिखाई और जेवर के बदले ज्यादा
रुपए देने की बात कही। वृद्ध महिला उनके बहकावे में आ गई और रूमाल में लपटा जेवर जालसाजों
को दे दिया। बदले में उन्होंने कपड़े में लपटी पैसों की गड्डी महिला को दे दी। इसके
बाद बड़ी उम्र वाला व्यक्ति महिला को दूसरे व्यक्ति को बस स्टैंड पर छोड़कर वापस आने
की बात कहकर चला गया।
60-70 हजार
के जेवर लेकर हुए गायब
बेटा संदीप प्राइवेट कंपनी में
अकाउंटेंट का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि मां सब्जी लेकर आ रही थी तभी जालसाज
अपनी बातों में उलझाकर धोखे से उनके जेवर लेकर चले गए। मां रोते हुए घर पहुंची और सारी
जानकारी हम लोगों को दी। जिसके बाद हमनें मामला दर्ज कराया। जालसाज मां के पास से एक
मंगलसूत्र जिसमें 8-10 मोती, कान के बूंदें ले गए। जिसकी कीमत 60 से 70 हजार के बीच
है।
Post a Comment