भिंड। भिंड के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई एक महिला की मौत हो गई। मृतिका के परिजनों ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

रौन क्षेत्र के लोहचरा गांव की रहने वाली प्रसूता सुषमा पत्नी रामप्रताप सेंगर उम्र 27 साल भिंड के जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी। रात्रि करीब 2:00 बजे महिला का पति रामप्रताप उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। करीब 4:00 बजे तक भिंड जिला अस्पताल में कोई उपचार शुरू नहीं हुआ। यहां तैनात स्टाफ के सदस्यों ने जांच करके इस महिला का सीजर होना बताया। परंतु जिला अस्पताल स्टाफ ने महिला के परिजनों से कहा कि यहां पर सीजन नहीं हो पाएगा। महिला के पति को रात के समय जिला अस्पताल के स्टाफ ने डॉ रेनू शर्मा से डिलीवरी कराने की सलाह दी और न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराने का मार्गदर्शन किया। इसके बाद करीब 4:30 महिला को लेकर उसका पति न्यू लाइफ हॉस्पिटल पहुंचा।

यहां करीब 5:30 पर अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सकों को बुलाया और सीजर कराए जाने को लेकर महिला को ऑपरेशन थिएटर लेकर पहुंचे। उपचार में लेटलतीफी होने के कारण सुबह करीब 6:00 बजे महिला ने ऑपरेशन थिएटर की टेबल पर अंतिम सांस लेते हुए दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद करीब 2 घंटे बाद निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उसके परिजनों को मौत की खबर की जानकारी दी। इस सूचना पर महिला के पति ने हंगामा खड़ा कर दिया। पति के हंगामा को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को महिला की मौत की सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गई पुलिस ने मामला शांत कराते हुए प्रसूता के शव को पीएम कराए जाने को लेकर पीएम हाउस में रखवा दिया। पोस्टमार्टम हाउस में पैनल के माध्यम से महिला के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंपा जा रहा है। महिला के पति रामप्रताप व उसके जीजा ने निजी अस्पताल पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। साथ ही पूरे मामले की जांच करते हुए चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post