उज्जैन। सीहोर वाले पंडित जी के नाम से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आगामी 4 अप्रैल 2023 चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आठ दिवसीय शिव महापुराण कथा करेंगे। जो कि 11 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी। उज्जैन में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की इस कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है, जिसके लिए बड़नगर रोड पर 41 एकड़ जमीन में लगभग 5 लाख वर्ग फीट का लकड़ी का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें आवश्यक्ता पड़ने पर 15 लाख श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे।
15 लाख श्रद्धालुओं
के आने का अनुमान
आयोजन की जानकारी देते हुए श्री
विट्ठलेश सेवा समिति के प्रमुख वह महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि बाबा महाकाल की नगरी
उज्जैन में पहली बार सीहोर वाले कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजित
की जा रही है। इस आठ दिवसीय कथा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन आने का अनुमान
है। यही कारण है कि बड़नगर रोड पर फुली वेंटिलेटेड पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
इस पंडाल में लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के आने के साथ ही आयोजन स्थल पर लगभग 40,000
लोगों के भोजन, पार्किंग, अस्पताल की भी व्यवस्था जुटाई जा रही है। शिव महापुराण कथा
में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए श्री
विट्ठलेश सेवा समिति ने 12 उपसमितियों का गठन किया है, जो कि पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात,
स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभालेगी।
Post a Comment