भोपाल। यू-ट्यूबर महिला कथा वाचक के यौन शोषण के डेढ़ साल पुराने मामले में भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को बयाना निवासी रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कस्बा निवासी आरोपी लोकेश शर्मा कोटा रेल मंडल में सिग्नल विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। भोपाल पुलिस शुक्रवार को भरतपुर के बयाना पहुंची और लोकेश को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर रवाना हो गई हैं। उधर, थाने में मौजूद आरोपी के परिजनों ने दुष्कर्म के आरोप को झूठा बताते हुए इसे हनी ट्रैप का मामला बताया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी मीडिया से बचने के लिए कपड़े से अपना मुंह ढंककर पुलिस की कार में बैठ गया।

लोकेश से 2021 में शुरू हुई थी मुलाकात

अशोका गार्डन थाना के एएसआई जगवीर सिंह सेंगर ने बताया कि भोपाल निवासी 48 वर्षीय महिला ने 12 नवंबर 2022 को थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वह यूट्यूब पर कथावाचक है। महिला ने बताया कि भक्तमंडल के सदस्यों के सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए उसकी पहचान बयाना निवासी लोकेश शर्मा के साथ हुई थी। फरवरी 2021 में भोपाल में एक कथा के दौरान मुलाकात हुई। महिला ने बताया कि 9 नवंबर 2021 को वह जोधपुर में कथा सुनने भोपाल से जोधपुर ट्रेन से जा रही थी। तभी लोकेश ने उसे फोन कर ट्रेन से कोटा में उतार लिया। कोटा में लोकेश ने अपने क्वार्टर पर ले जाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर बाद में मथुरा, जोधपुर, ऋषिकेश, भोपाल में कई बार होटलों में ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया। एसआई ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को उसके बयाना में स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post